Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : पड़ोसी ने युवक पर किया हमला


शहर की शिव कॉलोनी शिवपुरी में पड़ोसी ने युवक पर फरसे से जानलेवा हमला कर दिया। जान बचाने के लिए युवक ने हाथ आगे किया तो उसकी हथेली कट गई। गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रैफर किया है। जानकारी के मुताबिक रि‍तेश उर्फ डेविड चौहान निवासी शिव कॉलोनी शिवपुरी पर बुधवार की रात 11:45 बजे पड़ोसी युवक इंद्रप्रताप सिंह उर्फ सौरभ चौहान पुत्र छिगा चौहान ने फरसे से हमला कर दिया। खुद को बचाने के लिए रि‍तेश चौहान ने अपना बायां हाथ आगे किया

फरसे से रि‍तेश चौहान की हथेली कट गई है। इलाज के लिए पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर किया। फिर ग्वालियर रेफर कर दिया। कोतवाली पुलिस ने इंद्रप्रताप सिंह चौहान व अमन चौहान के खिलाफ केस दर्ज कर इंद्रप्रताप उर्फ साैरभ चाैहान काे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इंद्रप्रताप सिंह ने रिटायर्ड डीएसपी को गोली मारी थी, जिससे बाल-बाल बच गए थे। अब रि‍तेश चौहान पर हमला कर दिया है। यह विवाद भी जमीन से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं घायल का कहना है कि डीएसपी को गोली मारने के मामले में वह गवाह था

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ