शिवपुरी के पोहरी-श्योपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग से आगे स्थिति फौजी होटल के पास बीते रात एक बाइक सवार की ठेले से टकराने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। परिजन घायल को तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से घायल की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल ले जाने की बात निजी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कही गई। जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। घायल को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मनियर निवासी सुरेश शर्मा (50) अपने गांव से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस शिवपुरी की ओर लौट रहा था। फौजी होटल से पास उसकी मोटरसाइकिल ठेले से टकरा गई, जिससे मौके पर ही सुरेश शर्मा की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद परिजन घायल सुरेश शर्मा को जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टर ने घायल सुरेश को मृत घोषित कर दिया।
इलाज में लापरवाही के लगाए आरोप
सुरेश शर्मा की मौत की खबर जैसे परिचित लोगों और रिश्तेदारों को लगने के बाद भारी तादात में लोग जिला अस्पताल में पहुँचें और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों पर समय पर उपचार न करने के आरोप लगाए। अस्पताल में हंगामे को देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुँची। मौके पर पहुची पुलिस ने जब परिजनों से पीएम कराने की बात कही तो गुस्साए परिजन पीएम नही कराने की मांग पर अड़े हुए है। काफ़ी देर चले हंगामे के बाद पुलिस की समझाइश के बाद परिजन शव का पीएम कराने को राजी हुए। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है थाना प्रभारी का कहना था कि दुर्घटना स्थल पर कुछ और लोग भी मामूली घायल हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ