Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई , काटे चालान, व्यापरियों को दी समझाइश

                          

शिवपुरी शहर में आज यातायात पुलिस ने कोर्ट रोड़ पर स्थित फ्रूट मंडी एवं सब्जी मंडी पर पहुंचकर अभियान चलाते हुए भारी वाहन एवं लोडिंग वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर फ्रूट एवं सब्जी के व्यापार से जुड़े हुए थोक एवं खेरिज व्यापारियों को समझाइश दी। इस दौरान यातायात पुलिस ने कोर्ट रोड पर खड़े ट्रैक्टर, लोडिंग वाहन, ऑटो व ट्रक को जप्त कर यातायात थाना पहुँचाया जहां उन पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।

फ्रूट मंडी का अधिकतम समय है प्रातः 8 बजे का निश्चित, लगा रहता है मजमा -

जिला प्रशासन के द्वारा फ्रूट मंडी का लगने का समय प्रातः 5:00 बजे से 8:00 बजे तक का निश्चय किया गया है तय समय में फ्रूट मंडी के थोक व्यापारियों सहित खेरिज व्यापारियों को अपने कामको 

निपटा कर सड़क खाली करने के निर्देश जिला प्रशासन के द्वारा दिए जा चुके थे परंतु आदेशों की अवहेलना लगातार की जा रही है सड़कों से निकलने वाले लोगों को देर तक लगाई जाने वाली फ्रूट मंडी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसके अतिरिक्त कोर्ट रोड पर भारी वाहनों सहित लोडिंग, ऑटो, ट्रैक्टर, मिनी ट्रक पर रोक लगी हुई है परंतु सब्जी एवं फ्रूट मंडी के व्यापारियों की परेशानियों को देखते हुए सुबह 7:00 बजे तक कोर्ट रोड पर उक्त वाहनों के आवागमन की परमिशन जिला प्रशासन के द्वारा दी गई थी। यातायात पुलिस सख्त निर्देश जारी किए थे कि सुबह 7:00 बजे से पहले भारी वाहन, लोडिंग वाहन, ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों को हटा लिया जाया करें जिसे यातायात बाधित ना हो सके परंतु लगातार आदेशों की अवहेलना की जा रही थी जिसकी शिकायत पर आज यातायात पुलिस ने चालानी कार्यवाही की है यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि आज की चालानी कार्यवाही में तीन ट्रैक्टर, चार ऑटो पर पांच-पांच सौ रुपए और ट्रक पर पांच हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की गई है आगे भी इसी तरह से कार्यवाही जारी रहेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ