Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : डंडा बैंक मैं खाकीबर्दी से रवि यादव भी शामिल सिटी कोतवाली पुलिस ने किया पर्दाफाश

 

शिवपुरी में सरकारी कर्मचारियों को मोटे ब्याज दर पर पैसा देकर मनमानी अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। जहां आरोपी होमगार्ड सैनिक सरकारी कर्मचारियों की परेशानियों का फायदा उठाकर पहले अपने जाल में फंसाता था। फिर बाद में उनने मनमानी वसूली करता था। अब तक दो दर्जन से ज्यादा पीड़ितों को निशाना बना चुका है। जिसके खिलाफ सहायक शिक्षक ने ने एफआईआर दर्ज कराई है

ब्याज पर पैसा लेने वाले सहायक शिक्षक परमानंद परिहार ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसने 4 लाख रुपए 4 अगस्त को 2017 में 2% के ब्याज दर पर लिया था। इसके एवज में होमगार्ड सैनिक रवि यादव ने उससे बैंक खाते का एटीएम और 4 कोरे व 26 चेक गारंटर के लिए थे। पैसे लेने के बाद रवि 27 महीनों तक हर माह उसके खाते से बीस हजार रुपए निकालता रहा। अब तक की निकाली गई राशि तकरीबन 5 लाख 40 हजार तक पहुंच गई थी। इसके बाद भी रवि ने अपने रिश्तेदार रामेश्वर पुत्र उदल सिंह यादव निवासी बरखेड़ा पोहरी के नाम पर मेरा चेक कोर्ट में लगवा कर अवैध रूप से चार लाख रुपए पर 20% ब्याज के साथ पैसों की मांग की। जब पैसों को उसने देने से मना किया और अपना एटीएम और चेक वापस मांगे तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा जिसकी शिकायत उसने सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर दर्ज करा दी है।



घर पर दबिस देकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कमरिया का कहना है कि बीती रात होमगार्ड सैनिक रवि यादव को उसके निवास पुरानी शिवपुरी अहिर मोहल्ला से गिरफ्तार किया गया है। उसकी शिकायत सरकारी सहायक शिक्षक परमानंद के द्वारा कराई गई थी। इससे पूर्व में भी रवि की गई शिकायतें मोटे ब्याज को लेने को आ चुकी हैं। अभी फिलहाल रवि पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ