Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : पिपरसमा मंडी मैं व्यापारियों के मन माने भाव किसान परेशान


जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी (पिपरसमा) शिवपुरी में जैसे तैसे किसानों का रुझान हुआ है। लेकिन शुक्रवार को चुनिंदा व्यापारियों की मिलीभगत से चने के भाव एकदम से 400 रु. क्विंटल तक कम कर दिए। इसे लेकर किसान नाराज हो गए और डाक के दौरान दो बार मंडी बंद हुई। किसानों काे सही भाव देने पहुंचे व्यापारियों ने हालात देखे तो बोली से कन्नी काट ली। 3 हजार बोरी चने की आवक हुई है। किसानों को 12 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। मौके से सचिव भी नदारद थे।

शिवपुरी से 24 किमी दूर कोलारस मंडी में किसानों को चने का भाव हर दिन की तरह औसत भाव 4500 प्रति क्विंटल मिला और अधिकतम 5150 रुपए तक में बिका। लेकिन शिवपुरी मंडी में चने का शुक्रवार को अचानक 4100 रु. तक कर दिया। इस कारण किसान मायूस हो गए और विरोध भी किया। लेकिन मंडी में सुनने वाला कोई नहीं था। किसान गाली गलौज तक पर उतर आए।

मंडी में एसडीएम भार साधक अधिकारी होते हुए भी किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों को भाव ठीक नहीं मिले तो दूसरी मंडियों की ओर रुख करना पड़ेगा। बता दें कि चार साल में शिवपुरी मंडी में चार सचिव बदले जा चुके हैं। मंडी टैक्स चोरी व तमाम खामियां अभी भी पहले जैसी हैं।

इधर, खुले में खरीदी जा रही उपज, हर दिन मंडी टैक्स चोरी
पोहरी रोड पर फड़ संचालक दुकानें खोलकर किसानों की उपज का मोलभाव करके सीधे खरीद रहे हैं। मंडी से बाहर खरीदी होने से भाव भी नहीं मिलते। साथ ही मंडी टैक्स चोरी भी हो रही है। मंडी सचिव मामले से अवगत हैं, फिर भी अनदेखी की जा रही है। पोहरी रोड पर फाटक पार हर दिन ट्रॉलियों से गेहूं, चना व सरसों की खरीद चल रही है। सिंह निवास गांव व आगे तक दुकानों पर खरीद फरोख्त चल रही है।

किसानों को कम भाव लग रहा है तो वह दूसरी मंडियों में भी जा सकते हैं
किसानों को कम भाव लग रहा है तो वह दूसरी मंडियों में भी जा सकते हैं। किसी तरह की यदि परेशानी है तो शिकायत करें, हम कार्रवाई करेंगे। मंडी टैक्स चोरी कहां हो रही है, इसको दिखवाएंगे। -गणेश जयसवाल, एसडीएम एवं भार साधक अधिकारी मंडी शिवपुरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ