कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का सोशल साइट्स पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने संविधान में बदलाव की टिप्पणी करके अशोभनीय व्यवहार किया है इससे हमें और हमारी समाज को ठेस पहुंची है अतः उन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए इस मांग के साथ भीम आर्मी सेना के युवाओं ने एसपी राजेश सिंह चंदेल को एक ज्ञापन सौंपा
शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट पर इकट्ठे हुए इन युवाओं ने कलेक्ट्रेट से लेकर एसपी ऑफिस तक पहले प्रदर्शन करते हुए समूह में जुलूस निकाला और फिर एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों के समर्थन में एसपी को ज्ञापन देते हुए कहा कि वीडियो वायरल से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है इसलिए उन पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज हो। ज्ञापन देने वालों में भीम आर्मी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर कोड़े सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ