शिवपुरी के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले हाईवे पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक देखते ही देखते धू-धू कर जल उठा। हालांकि ट्रक में सवार क्लीनर सहित ट्रक ड्राइवर की जान बच गई।
ट्रक ड्राइवर बिशम्बर भदौरिया ने बताया कि वह क्लीनर गोलू सिसोदिया के साथ ट्रक (RJ12-4308) में दिल्ली से लोहे के पाइप भरकर भोपाल के लिए निकला था। ट्रक सतनवाड़ा थाना के क्षेत्र के भूराखो पर्यटक स्थल के करीब पहुंचा। इस दौरान अचानक केबिन में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। आग को बढ़ता देख ट्रक को रोड किनारे खड़ा कर ड्राइवर और क्लीनर नीचे उतर गए।
इसकी सूचना तत्काल सतनवाड़ा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे सतनवाड़ा थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया ने तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर टीम के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश की। थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया का कहना है कि ट्रक ड्राइवर सहित क्लीनर सुरक्षित हैं। ट्रक में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
0 टिप्पणियाँ