शिवपुरी के बैराड़ क्षेत्र में नवविवाहिता अपने मायके आई थी और वह किसी युवक के साथ फरार हो गई। जिसकी शिकायत पीड़ित पति ने बैराड़ थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना अंतर्गत नगर परिषद बैराड़ के वरोद रोड़ वार्ड संख्या 13 के रहने वाली एक प्रियंका की शादी बेहरगमा के रहने वाले रिंकू प्रजापति से हुई थी। शादी के बाद वह आई हुई थी। जहां 15 मई नवविवाहिता शौच के बहाने अज्ञात युवक संग भाग गई। पति को जब अपनी पत्नी की भागने की सूचना लगी जिसके बाद वह ससुराल पहुँचा। जहां से पति अपने ससुर के संग बैराड़ थाने में पहुँचा और अपनी पत्नी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी।
फरियादी रिंकू प्रजापति निवासी बेहरगमा ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी शादी के बाद मायके आई थी जो 15 मई रविवार की शाम को उसकी साली के साथ शौच करने की कह कर घर से गई, फिर लौट कर घर नहीं पहुंची। साली ने बताया कि दीदी किसी अज्ञात युवक के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर चली गई। पुलिस ने पति रिंकू की रिपोर्ट पर से गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है
0 टिप्पणियाँ