Music

BRACKING

Loading...

SVP :अपनी मांगों को लेकर दो घंटे बंद रहे पेट्रोल पंप


मध्य प्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के द्वारा मध्यप्रदेश में  25 मई को शाम 7 बजे से 9 बजे तक के लिए सभी पेट्रोल पंप बंद कर विरोध जताने का आह्वान किया। इसी कड़ी में शिवपुरी जिले भर के पेट्रोल पम्पों को संचालकों के द्वारा बंद रखा गया। लेकिन बंद का आह्वान आमजन तक नहीं पहुंच सका जिसके चलते कई दोपहिया सहित चार पहिया वाहन चालक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे परंतु उन्हें पेट्रोल पंप बंद होने के चलते पेट्रोल नहीं मिल सका।

शिवपुरी पेट्रोल पंप एसोसिएशन के संरक्षक मुकेश जैन ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। जिससे पेट्रोल में कीमतों में साढ़े 9 और डीजल की कीमतों में 7 रुपए प्रति लीटर कम हो गया है। पेट्रोल-डीजल की अचानक से गिरे भाव से आमजन को फायदा हुआ है परन्तु अचानक एक्साइज ड्यूटी में बदलाव होने के चलते पेट्रोल पंप संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

पेट्रोल पंप संचालक मुकेश जैन ने बताया कि पिछले 10 वर्ष पहले जो कमीशन उन्हें मिल रहा था। वहीं, कमीशन आज 10 वर्षों के बाद भी मिल रहा है जबकि महंगाई बीते 10 वर्षों में कई गुना बढ़ गई है। इसी के चलते पूरे मध्यप्रदेश में पेट्रोल पंप एसोसिएशन के द्वारा आज 25 मई शाम 7 बजे से 9 बजे तक पेट्रोल पंपों को बंद रख कर सरकार की नीतियों का विरोध जताया है। मुकेश जैन का कहना है कि आधार इसके बाद भी यदि कमीशन नहीं बढ़ाया गया तो प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ