Music

BRACKING

Loading...

SVP : फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपए का गबन

पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत बागौदा में निर्माण कार्य व मोटर खरीदी में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की है। सरपंच व सचिव द्वारा स्कूल बाउंड्रीवाल,सीसी सड़कें और मोटरों के फर्जी बिल लगाकर 8.80 लाख रुपए की राशि आहरित कर ली। जबकि धरातल पर संबंधित कोई कोई काम नहीं कराया।

बागौदा गांव के रघुवीर सिंह रावत ने जिला पंचायत सीईओ को आरटीआई तहत प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर लिखित शिकायत की है। रघुवीर का कहना है कि तत्कालीन सरपंच और सचिव ने फर्जी बिल लगाकर 14वे वित्त से कुल 8 लाख 80 हजार 400 रु. के निकाल लिए हैं।

मौके पर काम ना कराते हुए उक्त रकम का दुरुपयोग कर लिया है। वहीं पीसीओ गोपाल शर्मा ने शिकायत की जांच की है। शर्मा का कहना है कि शिकायत सही पाई गई है। फिर भी जनपद सीईओ द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई प्रस्तावित नहीं की है। इसलिए सरपंच व सचिव की चल-अचल संपत्ति से नुकसान की भरपाई करते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।

पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत बागौदा का मामला, ग्रामीण ने कहा-जनपद सीईओ जांच की कॉपी तक नहीं दे रहे


  1.         मौके पर कार्य नहीं कराए और राशि निकाल ली
  2. साल 2018 में प्राइमरी स्कूल हुसैनपुर की बाउंड्रीवाल के नाम से 1 लाख 99 हजार 587 रु. निकाल लिए हैं, जबकि धरातल पर कोई बाउंड्रीवाल नहीं बनी है।
  3. जून 2018 में गांव के कुआं से हरी चाचा के घर तक सीसी रोड की कुल 2.96 लाख रुपए निकाले हैं। लेकिन मौके पर कोई सीसी सड़क नहीं बनी है।
  4. अक्टूबर 2018 में भूरा के घर से हुकुमी के घर तक सीसी सड़क के 1 लाख 59 हजार 50 रु. निकालकर मौके पर काम नहीं कराया है।
  5. ग्राम बागौदा में सिंगल फेस मोटर पंप का फरवरी 2019 में बिल लगाकर 1 लाख 12 हजार 896 रु. निकाल लिए। मंगल पाइप एंड पाइप सेनेट्री स्टोर शिवपुरी से मोटर खरीदने का बिल लगाया है। जबकि इस तरह की कोई मोटर नहीं डाली है।
  6. आबादपुर में फरवरी 2019 में मोटर पंप के नाम पर 1 लाख 12 हजार 896 रु. का बिल भुगतान मंगल पाइप शिवपुरी को लगाया है। यहां भी कोई मोटर नहीं डाली है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ