शिवपुरी के सुरवाया थाना अंतर्गत झांसी-कोटा फोरलेन हाइवे पर गुरूवार की शाम गाय को बचाने के चलते कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 4 लोग घायल हो गए।
स्कार्पियों में सवार होकर ताहिर हुसैन 55 वर्ष पुत्र अब्दुल, अमीना बानो पत्नी मोहम्मद ताहिर और साजिया खान 25 वर्ष, सलीम खान 30 वर्ष लखनऊ से स्कार्पियों में सवार होकर इंदौर की जा रहे थे। जब वह कोटा-झांसी फोरलेन पर पहुंचे, जहां बलारी माता मंदिर से थोड़ी दूर स्कार्पियों के आगे अचानक गाय आ गई। जिस कारण वाहन का सतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शी योगेंद्र ओझा ने घायलों की सूचना पुलिस को देकर कार से घायलों को निकाला गया। जिसके बाद घायलों को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
0 टिप्पणियाँ