शिवपुरी के रन्नौद थाना क्षेत्र के अकौदा गांव में मुर्गा पार्टी के लिए महिला दुकानदार को उधार सामान न देना भारी पड़ गया। गुस्साएं शराबियों ने महिला दुकानदार और उसके पति के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला दुकानदार ने रन्नौद थाने में दर्ज कराई है। मामला यहीं नहीं थमा जब फरियादी ने पुलिस में शिकायत की तो शाम के समय आरोपित एकजुट होकर आए और लाठियों से दुबारा धुन दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल में उपचाररत महिला दुकानदार मंजू देवी पत्नी स्वामी प्रसाद लोधी 54 वर्ष निवासी ग्राम अकौदा ने बताया कि वह ग्राम अकौदा में परचूनी की दुकान करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है। जिसमें उसका पति भी सहयोग करता है। बीते रात के जब वह अपनी दुकान पर बैठी हुई थी तभी शत्रु शराब के नशे में मुर्गा बनाने के लिए सामान उधार मांगने आया जब मैंने उसे उधार सामान देने से मना कर दिया। जिस पर शत्रु ने उंसे गालियां देना शुरू कर दी। जिसके बाद उसने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी मारपीट कर दी जब पति बंचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। महिला ने बताया कि मारपीट की शिकायत रन्नौद थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस उन्हें एमएलसी कराने के लिए बदरवास ले गई थी।
शिकायत दर्ज कराने के बाद जब वह अपने पति के साथ वापस घर लौटकर आई, उसने घर का ताला भी नहीं खोल पाया था तभी वहां पर शत्रु, कृपाल, अजय, विकास आ गए और लाठियों से मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। महिला ने बताया कि उसके साथ हुई दोबारा मारपीट की शिकायत उसने रनौत थाने में पहुंचकर दोबारा दर्ज कराई जिसके बाद उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रनौत थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
0 टिप्पणियाँ