बिर्रा-मां चंडी की पावन धरा ग्राम पंचायत बिर्रा में आज श्री मयाराम AAB सिनेप्लेक्स का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जितेंद्र शुक्ला जी कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा (छग.), विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय अग्रवाल जी (पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर-चांपा), गजेंद्र सिंह ठाकुर जी (सीईओ जिला पंचायत जांजगीर), लाल रेवती है सिंह (लाल बाबा जी राजमहल बिर्रा), शशि बाई नंदलाल चौहान (सरपंच ग्राम पंचायत बिर्रा) की उपस्थिति में शाम 6 बजे श्री मयाराम AAB सिनेप्लेक्स शुभारंभ किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ