(कैथा में नागपंचमी में बिरतिया बाबा मंदिर में हुआ भव्य मेले का आयोजन, दूर-दूर से दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु)
बिर्रा-नागपंचमी में कैथा के प्रसिद्घ बिरितिया बाबा मंदिर में आज भव्य मेले का आयोजन हुआ वहीं विशेष पूजा-अर्चना किया गया।
दर्शन करने लंबी कतार में खड़े श्रद्धालुइस दौरान अंचल के श्रद्घालु बड़ी संख्या में पहुंचे । स्थानीय लोगों कि मान्यता है कि बिरितिया बाबा मंदिर में सर्पदंश पीड़ितों को नवजीवन मिलता है इसलिए लोगों की इन पर अगाध आस्था है ।वहीं बिरतिया बाबा के दर्शन के लिए श्रध्दालु दूर दूर से पहुंचे।
पुलिस स्टाप और स्वास्थ्य विभाग की टीम दिनभर रही तैनात
बता दे कि आज ग्राम पंचायत कैथा में नाग पंचमी के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया था जिसमें पुलिस स्टाप और स्वास्थ्य विभाग की टीम दिनभर रही तैनात रही।
0 टिप्पणियाँ