Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : कुशवाह समाज की बैठक में लवकुश जयंती चल समारोह हेतु हुआ कार्यकारिणी का गठन

 


निर्विरोध रूप से अध्यक्ष पद हेतु चुने गए श्रवण कुशवाह, लवकुश जयंती चल समारोह 4 को, निकलेगी भव्य रैली

शिवपुरी। भगवान श्री लवकुश जयंती चल समारोह धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को कुशवाहा समाज द्वारा 4 सितम्बर 2022 को भादो अष्टमी रविवार को मनाने का निर्णय लिया गया है। सभी कुशवाहा समाज द्वारा भगवान लवकुश जयंती चल समारोह को बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाने की तैयारी कर रहा है। जिस हेतु लगातार बैठक की जा रही हैं।  इसी तारतम्य में दिनांक 23 अगस्त मंगलवार को कुशवाह मोहल्ला अंथाई पुरानी शिवपुरी में लवकुश जयंती चल समारोह हेतु समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से श्री श्रवणलाल कुशवाह (शिक्षक) गीता हार्डवेयर गुरूद्वारा रोड़ शिवपुरी को लवकुश जयंती चल समारोह का अध्यक्ष निर्विरोध रूप से निर्वाचित किया गया है तथा कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के गठन भी सर्वसम्मति से घोषित किए गए।
    कार्यकारिणी गठन में शामिल अन्य सदस्य रामजीलाल कुशवाह (वंदना मैरिज गार्डन) को उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है। वहीं अवधेश कुशवाह (एलआईसी) को कोषाध्यक्ष, महेश कुशवाह (सर कुशवाह मोहल्ला अंथाई) को सचिव पद पर मनोनीत किया गया है। इसी क्रम में अनिल कुशवाह (नबाव साहब रोड), नरेश कुशवाह, सुरेश कुशवाह (कुशवाह मोहल्ला) को मीडिया प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही प्रेम कुशवाह (थैली वाले) को कार्यक्रम व्यवस्थापक एवं रामसिंह कुशवाह को कार्यालय प्रभारी पद का दायित्व सौंपा गया है। सर्वसम्मति से निर्वाचित सभी पदाधिकारियों का कुशवाह समाज एवं बसपा नेता कैलाश कुशवाह पूर्व मंडी उपाध्यक्ष द्वारा सभी का पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। लव कुश जयंती चल समारोह धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की मीटिंग में सभी कार्यकर्ताओं को उनके पद और दायित्व सौंपे गए हैं। जिसमें सभी समाज बंधु और वरिष्ठ जनों और युवा साथियों ने अपने अपने कार्य को जिम्मेदारी से करने का निर्णय लिया और समाज में सामाजिक एकता और समाज सुधार कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी से करने का निर्णय लिया।  सभी समाज के वरिष्ठ जनों, युवा जनों और समाजसेवी लोगों की सहमति से यह निर्णय लिया गया और सभी ने मिलजुल कर कार्य को संपन्न करने का निर्णय लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ