शिवपुरी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में पश्चिम क्षेत्र के छह राज्यों की प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित हुईं। शिवपुरी की ऐश्वर्या गुप्ता ने रायपुर स्टेडियम में 4.99 मीटर छलांग लगाकर कांस्य पद जीत लिया है। तीसरा स्थान प्राप्त होने पर ऐश्वर्या का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हो गया है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में वेस्ट जोन के मप्र, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए ओपन प्रतियोगिता आयोजित की गई। शिवपुरी से कक्षा 10वीं की छात्रा ऐश्वर्या गुप्ता (14) पुत्री रामस्वरूप गुप्ता ने भागीदारी की। 9 से 11 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में ऐश्वर्या गुप्ता ने 4.99 मीटर छलांग लगाकर कांस्य पदक जीत लिया है। तीसरे स्थान पर आने के साथ ही ऐश्वर्या का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हो गया है। गुवाहाटी में नवंबर 2022 में नेशनल प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। जिसमें अलग-अलग जोन से खिलाड़ी भाग लेंगे। ऐश्वर्या के संग कोच पवन शर्मा व महिला कोच गुंजा सोनी रायपुर छत्तीसगढ़ से 12 अगस्त को लौटकर आए।
नेशनल जीती तो खेलो इंडिया खेलो में चयन, एशियन गेम्स और कॉमन वेल्थ में जाने का मौका
ऐश्वर्या राय यदि नेशनल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके गोल्ड के अलावा भी रजत या कांस्य भी जीत जाती हैं तो खेलो इंडिया खेलो के लिए चयन हो जाएगा। यहां से एशियान गेम्स और कॉमन वेल्थ में जाने का मौका मिल सकेगा।
तीन बच्चों ने स्टेट में गोल्ड जीता, परीक्षा के चलते दो शामिल नहीं हो सके
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 19-21 अगस्त तक भोपाल में आयोजित हुई। कोच पवन शर्मा ने बताया कि स्टेट प्रतियोगिता में ऐश्वर्या गुप्ता के अलावा गर्ल्स स्कूल की 12वीं की छात्रा अनुष्का तोमर और अन्य स्कूल के 10वीं के छात्र कार्तिक तोमर ने गोल्ड जीता था। लोकल परीक्षा की वजह से अनुष्का और कार्तिक वेस्ट जोन की प्रतियोगिता में शामिल होने नहीं जा सके। स्कूल की तरफ से सहयोग नहीं मिला। सिर्फ ऐश्वर्या ने भाग लिया और नेशनल के लिए चुनी गईं।
0 टिप्पणियाँ