शिवपुरी मड़ीखेड़ा बांध पर मप्र पर्यटन विभाग के निर्माणाधीन वीआईपी गेस्ट से चोरी छह एसी में से पुलिस ने पांच बरामद कर लिए हैं। पांच साथियों ने छह एसी आपस में बांट लिए थे। जिनमें चार युवक गिरफ्तार कर लिए हैं। पांचवां साथी चोरी के एक एसी के साथ फरार हैं। सतनवाड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को चोरी का खुलासा कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी सतीश सिंह (38) पुत्र करण सिंह ने 17 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मड़ीखेड़ा पर बन रहे वीआईपी गेस्ट हाउस में रखे 13 एसी 2-3 अगस्त की दरम्यानी रात चोरी चले गए हैं। सतनवाड़ा थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्थानीय युवकों को पकड़कर पूछताछ की तो चोरी का पता चल गया। पुलिस ने शुभम (21) पुत्र वृंदावन शाक्य निवासी फक्कड़ काॅलोनी, दीपक (19) पुत्र करण सिंह बघेल निवासी कॉलोनी मड़ीखेडा, पुष्पेंद्र (20) पुत्र पूरन सिंह गुर्जर और रामवीर (23) पुत्र सुघर सिंह गुर्जर निवासी धमकन थाना सतनवाड़ा के कब्जे से चोरी के पांच एसी बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा बरामद पांच एसी की कीमत 1.50 लाख रु. है। पुलिस के मुताबिक फक्कड़ी कॉलोनी में रहने वाला शुभम शाक्य इंटेकवेल पर अस्थाई तौर पर पंप चालू करने का काम करता था। पांचों साथियों ने मिलकर एसी चोरी की योजना बनाई थी। पुलिस ने कुछ ऐसी इरिगेशन के बंद पड़े कमरों से बरामद किए हैं, जिन्हें बदमाशों ने चुराकर छिपा दिया था। पांचवां साथी संदीप ओझा चोरी के एक एसी के साथ फरार है।
0 टिप्पणियाँ