Music

BRACKING

Loading...

MP : बाइक चोर को पकड़ा:चोरी की बाइक सहित बदमाश पकड़ा, 6 और बरामद कीं



पिछोर थाना पुलिस ने चेकिंग में बाइक चोर को पकड़ा है। पूछताछ में चोरी की चोरी की 6 बाइक और बरामद की हैं। रोचक बात यह है कि बदमाश चोरी के बाद बाइक के चेचिस, इंजन से लेकर सभी पुर्जे बदल देते थे। इससे बाइक सामने आने पर मालिक तक नहीं पहचान पाता था। अब पुलिस वाहन चाेर गैंग के दाे अन्य सदस्याें की तलाश है।

जानकारी के अनुसार पिछोर थाना पुलिस 31 जुलाई को खनिज नाका नया चौराहा चंदेरी रोड पर चेकिंग कर रही थी। बाइक क्रमांक एमपी 33 एमआर 8724 रोकी तो चोरी की निकली। पुलिस ने दीपेश साहू निवासी अचरौनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चोरी की 6 और बाइक घर से बरामद हो गईं।

चोरी की उक्त बाइकों के कल-पुर्जे बदले हुए थे। पुलिस ने चैचिस नंबर के आधार पर बाइकों की जानकारी इकट्ठा की है। पिछोर टीआई गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि पकड़े गए चोर को 3 सितंबर तक रिमांड पर लिया है। उसके दो अन्य साथियों की तलाश कर रहे हैं।

दीपेश सिर्फ हीरो डीलक्स बाइक ही चुराता था, गोलू पार्ट्स बदलता था
पूछताछ में दीपेश साहू ने बताया कि वह हीरो डीलक्स बाइक चुराता था। चोरी की बाइकों के मैकेनिक गोलू साहू पार्ट्स बदल देता था। चेचिस, इंजन से लेकर सीट तक एक-दूसरे बाइकों में फिट कर देता था। पिछोर क्षेत्र से ही बाइक चुराने के बाद उक्त बाइक सामने आने पर भी मालिक नहीं पहचान पाता था। इन्हीं बाइक को पिंटू यादव 8 से 10 हजार रुपए में बेच देता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ