Music

BRACKING

Loading...

MP : सतर्कता से नियंत्रित करें लम्पी रोग अफवाहों के भ्रम जाल में न फंसे पशुपालक

 मध्यप्रदेश गौ-संवर्द्धन बोर्ड कार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अफवाहों के भ्रम जाल में आकर घबराएँ नहीं, सतर्कता और स्वच्छता से गौवंश का पालन करें। लम्पी चर्म रोग गंभीर और संक्रामक होते हुए भी उपचार विधि और सतर्कता से नियंत्रण में है।

स्वामी श्री गिरी ने कहा कि प्रदेश के 31 जिले लम्पी रोग से प्रभावित हो चुके हैं। टीकाकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। अब तक 13 लाख 40 हजार से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। प्रदेश की गौ शालाओं में भी टीकाकरण लगभग पूर्ण हो चुका है। पड़ोसी राज्यों में लम्पी रोग उदभेद के साथ ही मध्यप्रदेश में पूर्ण एहतियात बरती जा रहा है। इसी वजह से विशाल संख्या में गौ, भैंस वंशीय पशु वाले मध्यप्रदेश में लम्पी प्रकरण अपेक्षाकृत कम हैं। स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी द्वारा प्रदेश की गौ-शालाओं का लगातार निरीक्षण कर नजर रखी जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ