Music

BRACKING

Loading...

नशा मुक्त भारत अंतर्गत आमजन ने लिया नशा न करने का संकल्प



शिवपुरी पूरे प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में कलापथक दल द्वारा आज बुधवार को मेडिकल कॉलेज शिवपुरी प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मरीजों के परिजनों एवं आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने मरीजों के परिजनों एवं आमजन को नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने कहा कि “आज हम एकजुट होकर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक प्रतिज्ञा लेते हैं कि न केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त बल्कि खुद को नशामुक्त बनाएंगे क्योंकि परिवर्तन भीतर से शुरू होता है, इसलिए आओ मिलकर नशा न करने का संकल्प लें। इसके साथ ही विनोद श्रीवास्तव एवं राजेन्द्र चौहान द्वारा नशा से घर एवं परिवार को होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ