श्री मोहिते द्वारा गाइडों को टूरिस्टों को अट्रैक्शन करने के टिप्स दिए गए एवं कैसे एक टूरिस्ट प्लेस से दूसरे टूरिस्ट प्लेस को लिंक किया जाये प्रशिक्षण में यह भी बताया गया। प्रशिक्षण में छत्री में हुए मार्बल वर्क, पच्चीकारी, सिंधिया छत्री का ऐतिहासिक महत्व एवं सिंधिया राज घराने आदि के बारे विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही कैसे शिवपुरी दर्शन के लिये टूरिस्ट बेल्ट को एक बेहतर टूरिस्ट गाइड की सहायता से और प्रभावी बनाया जा सकता है, उसपर भी प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सहायक नोडल अधिकारी श्री सौरभ गौड़ एवं जिला पर्यटन मैनेजर श्री देव सोनी प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे।
0 टिप्पणियाँ