संकुल तुस्मा एवम शिवरीनारायण संकुल के अधीनस्थ समस्त प्राथमिक एवम माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वाधान में संकुल स्तरीय शाला प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण का आयोजन 22 एव 23 नवम्बर को किया गया । सभी शालाओं के प्रधान पाठक व एक शिक्षक/शिक्षिका प्रशिक्षण में शामिल हुए । द्वितीय दिवस की प्रशिक्षण में ब्लाक नोडल अधिकारी श्री देवांगन सर जी उपस्थित हुए । श्री देवांगन सर जी द्वारा शाला प्रबंधन समिति का गठन से लेकर बैठक,शाला मद, पीएफएमएस का खर्चा, एसएमसी चर्चा के संबंध में बताये एव उपस्थित सभी शिक्षको से अपने अपने शाला के एसएमसी सदस्यों का विचार जाना एव सुझाव दिये।
इस प्रशिक्षण में संकुल शिवरीनारायण एवम तुस्मा के सभी शालाओं से प्रधान पाठक,शिक्षक /शिक्षिकाएं उपस्थित हुए एवम संकुल समन्वयक ऐरावत साहू, रोहित पटेल एवम मास्टर टेनर श्री संतोष कुमार टांडे,लक्ष्मीनारायण कश्यप के मार्गदर्शन एवम शासन के आदेशानुसार प्रशिक्षण संम्पन हुआ ।प्रशिक्षण में उपस्थित प्रधान पाठक एवम शिक्षक/शिक्षिका प्रहलाद प्रसाद साहू,गुरुदयाल साहू,लालजी पटेल,हेमलाल साहू,रामकुमार कश्यप,राजीव सोनी,सुनील कश्यप,महेंद्र कुमार कौशिक,कु.रेशमा उरॉव,मनमोहन महिलांगे, रमेश कुमार सोनी,सरवन कुमार लकड़ा,विनोद कुमार सिदार,रमेश कुमार भारद्वाज,श्रीमती सुरजा कुंजाम,श्रीमती निर्मला कश्यप,सुशील टंडन,रमेश कुमार देवांगन,श्रीमती श्रद्धा दीक्षित, जनक राम चौहान,रामावतार धीवर श्रीमती लक्ष्मीन मांझी ।
0 टिप्पणियाँ