ग्रामीण महिला प्रा.उपभोक्ता सहकारी भण्डार मर्या.के सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 12 दिसम्बर तक आमंत्रित
मंगलवार, दिसंबर 06, 2022
शिवपुरी, ग्रामीण महिला प्रा.उपभोक्ता सहकारी भण्डार मर्या.संस्था की सदस्यता सूची का प्रकाशन संस्था के नोटिस बोर्ड, उप/सहायक पंजीयक सहकारी संस्थायें, संबंधित विकासखंड, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। यदि किसी भी सदस्य को इस पर कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 12 दिसम्बर तक संस्था कार्यालय में प्रबंधक एवं प्राधिकृत अधिकारी दीपक कुशवाह को सप्रमाण लिखित में प्रस्तुत कर सकते है। ग्रामीण महिला प्राथ.उपभोक्ता सहकारी भण्डार मर्यादित सिकंदरपुर के रिटर्निंग ऑफिसर अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण संस्था कार्यालय में 13 दिसम्बर को 11 बजे से किया जाएगा। आपत्तियों के निराकरण के दिन सदस्य उपस्थित हो सकते है। आपत्तियों के संबंध में पृथक से व्यक्तिशः सूचना नहीं दी जाएगी। यदि किसी सदस्य की कोई आपत्ति है और वह उपस्थित नहीं होता है तो भी उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण महिला प्रा.उपभोक्ता सहकारी भण्डार मर्या.संस्था सिकंदरपुर के संचालक मण्डल के सदस्यों के निर्वाचन साधारण सम्मिलन अथवा विशेष सम्मिलन से सम्पन्न होना है।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ