जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने समस्त नगर वासियों से अनुरोध किया है कि स्वेच्छा से अधिक से अधिक दान देकर देश व देश के सैनिकों के प्रति अप्रत्यक्ष रूप से सहानुभूति प्रकट करें। आपके द्वारा दिये गये दान का उपयोग सशस्त्र सेनाओं में सेवारत सैनिकों, सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिवारजनों की आर्थिक कठिनाइयों को दूर करने के लिए किया जाता है। यह राशि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 297 (2)(ज्ञ) के अंतर्गत आयकर से पूर्णतः मुक्त है। रुपये एक लाख तथा उससे अधिक धनराशि देने वाले नागरिकों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाता हैं, उनको ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाता है तथा समाचार पत्र मे उनकी फोटो के साथ उनका विवरण भी प्रकाशित किया जाता है।
आप अपनी स्वेच्छा से दी गई धनराशि को पंजाब नेशनल बैंक, गुना के खाता क्रमांक 0186000100185770 आई.एफ.एस.सी कोड पीयूएनबी 0018600 खाताधारक का नाम अमलगमेटेड स्पेशल फंड फॉर रीकन्स्ट्रक्सन, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी गुना में सीधे जमा कर सकते हैं। जमा की हुई राशि का विवरण व्हाट्सएप नंबर 9827344335 पर भेज कर पावती प्राप्त कर सकते है अथवा कलेक्ट्रेट कार्यालय शिवपुरी में जमा कराकर रसीद प्राप्त कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ