Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु नवीन मतदाताओं को किया जागरूक



शिवपुरी,   अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गणेश जायसवाल ने गुरुवार को शासकीय पीजी कॉलेज एवं साइंस कॉलेज सभागार में अनुविभाग शिवपुरी के नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के संबंध में मतदाताओं को जागरूक किया। बैठक में लगभग 500 की संख्या में मतदाता सहित एसडीएम गणेश जायसवाल, कॉलेज प्राचार्य महेंद्र, राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि तथा बीएलओ उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में मतदाता सूची शुद्धीकरण एवं नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने के संबंध में जानकारी दी गई। जिन बीएलओ द्वारा मतदाता सूची शुद्धीकरण एवं नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने में लापरवाही बरती जा रही है ऐसे बीएलओ को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने समस्त बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों की मतदान केंद्रवार समीक्षा की एवं उनकी समस्याएं सुनकर मौके पर निराकरण भी किया गया।
बैठक में जनभागीदारी अध्यक्ष अमित भार्गव, नायब तहसीलदार आशीष यशवाल, कॉलेज की जनभागीदारी अध्यक्ष रश्मि गुप्ता, कॉलेज प्रिंसिपल एन.के.जैन, निर्वाचन शाखा प्रभारी संजय दुबे एवं सहायक प्रोग्रामर निर्वाचन दीप्ति गुप्ता सहित समस्त बीएलओ मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि तिथि 1 जनवरी 2023 के मान से फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ें जाना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ