शिवपुरी, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल द्वारा गतदिवस ग्राम परासरी, भोजपुर एवं उपसिल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कलापथक दल सहित संबंधित ग्राम के सरपंच एवं बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव उपस्थित आदिवासी समुदाय के लोगों को समझाइस देते हुए बताया कि हमें न केवल स्वयं नशे से मुक्त होना है बजाय इसके कि समाज में फैली हुई इस बुराई को भी जड़ से मिटाने के लिए प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि हमें अपने व्यवहार को नियंत्रित करते हुए अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करना है। सबसे पहले नशावृत्ति से मुक्त होकर सर्वप्रथम अपने आसपास के माहौल को नशा मुक्त करना है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को नशा न करने की प्रतिज्ञा भी दिलाई।
.jpg)
0 टिप्पणियाँ