आनंद मेला में छात्रों से छत्तीसगढ़ी व्यंजन अंगाकर रोटी की खरीदारी करते हुए बालेश्वर साहू
बिर्रा- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला और हायर सेकंडरी स्कूल बिर्रा के संयुक्त तत्वाधान में आज आनंद मेला महोत्सव का आयोजन हुआ। आनंद मेला महोत्सव के मुख्य अतिथि आशा बालेश्वर साहू (अध्यक्ष जनपद पंचायत बम्हनीडीह) ने फीता काटकर मेला महोत्सव का शुभारंभ किया।
आनंद मेला महोत्सव में मुख्य अतिथि श्री बालेश्वर साहू ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेले आनन्द मेला महोत्सव छात्र-छात्राओं को साल भर इंतजार रहता है। आनंद मेला में विद्यार्थियों को आनन्द लेने के साथ-साथ सीखने का अवसर भी प्राप्त होता है।
छत्तीसगढ़ी व्यंजन की दुकान जहां छात्रों द्वारा अंगाकार रोटी और चिला रोटी बनाया गयाविद्यार्थी अपने सृजनात्मक गुणों का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं खेलों के स्टॉल लगाकर लोगों को स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका देने के साथ-साथ मनोरंजन का अवसर भी प्रदान करते हैं। आनंद मेला के समस्त उपक्रमों को क्रियान्वित करने से विद्यार्थियों में व्यवसायिक ज्ञान की वृद्धि होती है।
मेला महोत्सव में संबोधित करते हुए गीता प्रसाद तिवारीइसी तरह गीता प्रसाद तिवारी जी ने कहा कि आनन्द मेला में भाग लेने विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों एवं ग्रामवासियों में उत्सुकता रहती है। आनन्द मेला में विभिन्न व्यंजनों के स्वाद देने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को व्यंजनों की बिक्री करने का ज्ञान प्राप्त होता है।
गुपचुप की दुकान जहां गुपचुप खाने के बाद शिक्षिकाएं छात्रों के साथमौके पर अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों ने भी स्टॉल का अवलोकन किया
बच्चों द्वारा लगाए गए लजीज व्यंजन और आधुनिक लजीज व्यंजन के स्टॉल मेले में पहुंचे लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना रहा। लोगों ने बच्चों के स्टॉल पर बनाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद भी चखा। आनंद मेले में बच्चों के हुनर और प्रतिभा का समागम देखने को मिला, जहां बच्चों द्वारा की गई कलाकृतियां लोगों का मन मोहने में सफल रही।।
मेले की खासबात यह रही
आनंद मेला महोत्सव को संबोधित करते हुए प्राचार्य साहू सर जी
सभी छात्र-छात्राओं ने अपने स्टालों में विशेष साफ-सफाई पर ध्यान दिया व स्वच्छता का संदेश दिया। संस्था प्रमुख एफ एल साहू सर जी ने कहा कि आनंद मेले को लेकर छात्राओं में खास उत्साह रहा।शिक्षक-शिक्षिकाओं व अभिभावकों ने भी मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। निरीक्षण करते हुए प्रत्येक स्टालों में जाकर छात्राओं के बनाए विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया। वहीं अभिभावकों, क्षेत्रवासियों ने बच्चों को प्रोत्साहित कर व्यंजनों की खरीददारी की।
मिडिल स्कूल के छात्रों द्वारा बनाया गया स्टॉल जहां अतिथिगण बैठकर भेल का लिए आनंद
फ़ूड स्टॉल रहा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र
इन स्टॉलों का विद्यालय के प्राचार्य के साथ-साथ शिक्षकों ने भी गहराई से अवलोकन किया। विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षकों ने स्टॉल पर घूम- घूम कर अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया।
गुपचुप की दुकान जहां गुपचुप का स्वाद लेते हुए अतिथिगणइस अवसर पर राजमहल बिर्रा से श्री लाल रेवती रमण सिंह,बालेश्वर साहू, गीता प्रसाद तिवारी, मनोज तिवारी,प्राचार्य एफ. एल. साहू, जितेंद्र तिवारी, मणी कश्यप, एकादशिया साहू, शत्रुहन निषाद, दीपक पाल, श्रवण थवाईत, एकांश पटेल, संजय पटेल, प्रवीण तिवारी, सागर कर्ष सहित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बिर्रा के शिक्षक एवं शिक्षिकायें सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ