Music

BRACKING

Loading...

*सेमरिया के बच्चों ने सिरपुर, घटारानी,खल्लारी,घुंचापाली का शैक्षणिक भ्रमण किए*

 


(घुंचापाली में भालू को देखकर बच्चों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा)


सेमरिया (बिर्रा)न्यूज-सेमरिया से लगभग 102 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व दिशा में महानदी के किनारे प्राचीन काल से अत्यंत सुंदर मनोहरम प्राचीन ऐतिहासिक दर्शनीय मंदिर सिरपुर स्थित है जो कि पांडूवंशी राजाओं की राजधानी थी का शैक्षणिक भ्रमण शा पू मा शा सेमरिया विकास खंड-बम्हनीडीह के बच्चों का पर्यटन ऐतिहासिक स्थल व सांस्कृतिक संबंधी जानकारी में इजाफा करने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमडी दीवान जी के अनुमति विकास खंड श्रोत समन्वयक एच के बेहार जी के मार्गदर्शन व प्रधान पाठक दादूराम मांडलेकर गड़बो नवा छत्तीसगढ़ विकास खंड प्रभारी डॉ उमेश दुबे पितांबर कश्यप अनुपमा जांगड़े के सहयोग से शा पू मा शा सेमरिया के बच्चों ने प्राचीन धरोहर सिरपुर स्थित महादेव मंदिर सातवीं


शताब्दी में लाल ईटो से बना लक्ष्मण मंदिर ईटों में खुदी मूर्तियां जो श्रीपुरनरेश शिवगुप्त की माता के द्वारा बनाया गया लक्ष्मण मंदिर के पास अद्वितीय विशालता राम मंदिर का दर्शन कर बौद्ध विहार स्वास्तिक विहार के अवशेष के साथ विशाल संग्रहालय जिसमें शैव वैष्णव बौद्ध तथा जैन सम्प्रदायों के अनेक मूर्तियां रखी गई है का दर्शन जानकारी बच्चों ने प्राप्त की।सिरपुर के पश्चात घटारानी खल्लारी माता व जय मां चंडी घुंचापाली

बागबाहरा का बच्चों ने पर्यावरण जीव जंतु के साथ-साथ अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त किए जिसमें बच्चों का उत्साह देखने लायक था।घुंचापाली में बच्चों ने संघ्या आरती समय माता दरबार के पीछे भालू को देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी डॉ उमेश दुबे ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ