बिर्रा-शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बिर्रा में भव्य एकदिवसीय आनंद मेला महोत्सव का आयोजन 05 दिसंबर दिन सोमवार को सुबह 09 बजे से 03 बजे तक होगा। जिसमें आनंद मेला महोत्सव में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन जिसमें समोसा, गुपचुप, स्वीट कार्न, चाट, रसमलाई, भेल, ब्रेड पकोड़ा,बड़ा, भजिया सहित छत्तीसगढ़ी व्यंजन अंगाकार रोटी, सोहारी, गुचकेलिया आदि के स्टाल लगाए जाएंगे। इसकी तैयारी छात्र-छात्राओं ने की है। आनंद मेले के आयोजन को लेकर शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बिर्रा के प्राचार्य एफ. एल. साहू सहित पूरा विद्यालय परिवार ने जुटे हुए हैं।।
0 टिप्पणियाँ