वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागसेवनिया के 114 विद्यार्थियों को "अनुभूति कार्यक्रम के तहत वन" वन्य-प्राणी पर्यावरण और उनके संरक्षण के प्रति जागरूक कराया गया।
मास्टर ट्रेनर श्री ए.के. खरे, सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक एवं पक्षी विद मोहम्मद खालिक ने विद्यार्थियों को वन्य प्राणियों की गतिविधियों से अवगत कराया। विद्यार्थियों को पक्षी-दर्शन, वन्य प्राणी दर्शन, प्रकृति पथ भ्रमण और सामाजिक वानिकी की गतिविधियों की बारिकियों से अवगत कराया। वन विहार प्रबंधन द्वारा वन्य प्राणियों पर तैयार की गई लघु फिल्म के साथ ईकोलॉजिकल प्रोसेस के संदर्भ में "खाद्य जाल एवं वर्ड माईग्रेशन" के खेल भी कराए गए। वन्य प्राणियों का रेस्क्यू किस प्रकार किया जाता है के संबंध में रेस्क्यू टीम ने अहम जानकारी दी।
वन विहार संचालक श्रीमती पद्मप्रिया बालाकृष्णनन ने शिविर में शामिल सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई और प्रतिभागियों को अनुभूति बैग, केप और पठनीय सामग्री वितरित की। अगला अनुभूति कैम्प वन विहार में 19 दिसम्बर 2022 को आयोजित होगा

0 टिप्पणियाँ