शहर में केबड़िया गुजरात की तर्ज पर शिवपुरी की थीम रोड पर हो रहा सौंदर्यीकरण का काम जब पूरा हो जाएगा तो शहर ही नहीं, बाहर के लोग भी उसे देखने आएंगे। 13 किमी की थीम रोड पर 24 स्वागत द्वार बनाए जाएंगे, जो नियोन लाइट से जगमग होंगे। मेडिकल कॉलेज के सामने खाली पड़ी ट्रेंग्युलर जमीन पर डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक हरा-भरा गार्डन बनेगा, जिसमें लाइटिंग से पेड़-पौधे बनेंगे। विदित हो कि शिवपुरी शहर के मध्य बनी थीम रोड के सौंदर्यीकरण का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है। मेडीकल कॉलेज के सामने दो सड़कों के बीच गड्ढे को समतल करके डिजिटल पार्क के लिए तैयार किया जा रहा है। यहां पर ऐसी लाइटें लगाई जाएंगी, जिनमें हरे-भरे छोटे-बड़े आकर्षक पेड़ नजर आएंगे। रात में यहां से गुजरने वाले लोगों को इस ट्रेंग्युलर एरिया में आकर्षक पार्क नजर आएगा। पार्क के बीच में राजमाता सिंधिया की प्रतिमा लगाई जाएगी।
थीम रोड पर आकर्षक नजारे के बीच फोटो सेशन करने के लिए पांच सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। जिनमें अमर शहीद तात्याटोपे व शिवपुरी के दर्शनीय स्थल लाइटिंग के साथ आकर्षक नजर आएंगे। थीम रोड के बीच में लगे बिजली के खंबों के दोनों ओर लटकी लाइटों के साथ भी वेलकम, हाथ जोड़ने के चित्र, आकर्षक लटकने वाली लाइटिंग के अलावा वन्यजीवो के चित्र भी नजर आएंगे। यानि थीम रोड के डिवाइडर पर लगने वाली लाइटें भी नए स्वरूप में नजर आएंगी।
इसको लेकर कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे ने कहा कि सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद उसे देखने के लिए शिवपुरी ही नहीं बल्कि बाहर से भी लोग आएंगे। शिवपुरी में टूरिज्म को बढ़ावा देने के प्रयासों में यह एक बड़ा व अहम कदम होगा, जो शहरवासियों के लिए भी गौरव की बात होगी।
नप सीएमओ केशव सगर ने कहा कि गुजरात के केबड़िया के बाद शिवपुरी वो देश का दूसरा शहर होगा, जिसमें नियोन लाइटिंग व डिजीटल गार्डनयुक्त पार्क होगा। 13 किमी की थीम रोड पहली होगी, जिसमें आकर्षक लाइटिंग के अलावा कई तरह के स्लोगन व चित्र बदलते रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ