आईटीआई शिवपुरी में एनसीवीटी एवं एससीवीटी के व्यवसायों में प्रवेश हेतु आवेदन एवं च्वाइस फिलिंग 25 जून तक
बुधवार, जून 07, 2023
शिवपुरी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी में एनसीवीटी एवं एससीवीटी के व्यवसायों में प्रवेश हेतु आवेदन एवं च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित की गई है। शासकीय आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यार्थी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी में उपस्थित होकर कार्यालीन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक जानकारी प्राप्त कर सकते है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्रभारी प्राचार्य एन.यू.खांन ने बताया कि नवीन प्रवेश सत्र 2023-24 मध्यप्रदेश में स्थित शासकीय आईटीआई शिवपुरी जिले में संचालित एनसीवीटी एवं एससीवीटी के व्यवसायों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा ऑनलाइन सहायता केन्द्रों से प्रवेश पोर्टल WWW.DSD.MP.GOV.IN पर 25 जून तक अपना आवेदन एवं च्वाइस फिलिंग कर सकते है। प्रवेश से संबंधित समस्त जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ