Music

BRACKING

Loading...

संस्कार भारतीय छत्तीसगढ़ प्रांत व्दारा पांच दिवसीय संगीत विधा कार्य शाला का समापन

 


दिनांक 05/6/2023को शाम 07बजे श्री कीर्ति ब्यास , संगीत विधा प्रमुख , हेमंत माहुलकर, जे एस मानसर , के आर कश्यप, किशन देवांगन (गायन प्रशिक्षक ) तालमनी अशोक कूर्म (तबला प्रशिक्षक ) योगेश शर्मा , शेष नारायण सोनी के व्दारा मां वीणापाणि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज तिवारी एवम आभार प्रदर्शन रामेश्वर केवट व्दारा किया गया। अतिथियों का स्वागत गुलाल , चंदन रोली लगाकर आर के सोनवानी , एन आर भारव्दाज , जयंत कश्यप , दुष्यंत साहू , प्रवीण तिवारी , आयुष्मान शर्मा व्दारा किया गया। तबला का सामूहिक वादन कर प्रदर्शन किया गया।मास्टर पीयूष कश्यप व्दारा राग बिहाग में छोटा खयाल ,कान्हा जा रे जा ,का प्रस्तुतिकरण कर खूब तालियां बटोरी ।05 वर्ष के उम्र में शानदार प्रस्तुति कराने का श्रेय उनके दादा जी के आर कश्यप (जो गुरु घासीदास संगीत महाविद्यालय हसौद के प्राचार्य)की देन है। गायन के प्रशिक्षार्थि साधना साहू , शारदा साहू, प्रवीण तिवारी एवम अन्य ने प्रस्तुत किया। किशन देवांगन एवम अशोक कूर्म जी व्दारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कीर्ति ब्यास जी व्दारा वायलिन वादन कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया क्योंकि 80 वर्ष की उम्र में इतनी स्फूर्ति देखने योग्य थी। संगीत गुरु के आर कश्यप , नीलू श्रीवास व्दारा भी प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा। इसमें 50 संगीत आराधकों ने भाग लिया। सक्ति जांजगीर चाम्पा , कोरबा , रायगढ़ , सारंगढ़ , बलौदा बाजार , बिलासपुर के संगीत साधको ने भाग लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ