Music

BRACKING

Loading...

कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित

 


शिवपुरी, कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु वर्ष 2023-24 के लिए दसवीं एवं उच्च शिक्षित उत्तीर्ण युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
 संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी के अधीन प्रदेश मे 6 स्थानों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सतना एवं सागर पर कौशल विकास केन्द्रों को संचालित किया जा रहा है। इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र से संबंधित कोर्स जैसे- ट्रैक्टर, हार्वेस्टर एवं कृषि यंत्रों के रख-रखाव तथा संचालन का निःशुल्क तथा आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है। ये केन्द्र व्ही.टी.पी (वोकेशनल ट्रेनिंग पिरेट्स) के नाम से जाने जाते है तथा भारत सरकार की संस्था एएससीआई (एग्रीकल्चर स्किल काउंसलिंग ऑफ इंडिया) के अधीन पंजीकृत है। प्रशिक्षण में उत्तीर्ण व्यक्ति को भारत सरकार का प्रमाण-पत्र दिया जाता है जिसकी मान्यता संपूर्ण देश में है जिसे प्राप्त कर स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करना एवं रोजगार स्थापित करना आसान हो जाता है।
वर्तमान में ट्रैक्टर सर्विस मैकेनिक पाठ्यक्रम में 390 घंटे अधिकतम 60 दिवस के लिए दसवीं उत्तीर्ण, आयु 18 वर्ष के युवा तथा कंबाइन हार्वेस्टर मशीन ऑपरेटर पाठ्यक्रम में 390 घंटे अधिकतम 60 दिवस के लिए दसवीं उत्तीर्ण, आयु 20 वर्ष के युवा के लिए निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु विभागीय वेबसाईट www.mpdage.org पर जाकर कौशल विकास के अंतर्गत ऑनलाईन पंजीयन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत 15 दिवस के अंदर आपको आगामी प्रशिक्षण हेतु संबंधित केन्द्र के द्वारा सूचित किया जाता है। अपने जिले के ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय में इस हेतु पंजीयन करा सकते है। अपने जिले से संबंधित संभागीय कृषि यंत्री कार्यालय में साधारण कागज पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। कौशल विकास केन्द्र एवं संभागीय कार्यालय की जानकारी भी विभागीय वेबसाईट www.mpdage.org के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ