शिवपुरी, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा शिवपुरी के बैराड़ में जल प्रदाय परियोजना का कार्य एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से किया जा रहा है। बैराड के हर घर स्वच्छ जल पहुॅचाने के लिए पचीपुरा डैम पर 2.54 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र स्थापित किया गया है, 78 किलोमीटर की वितरण पाइप लाइन बिछाई गई है। पानी के संग्रहण के लिए तीन ओवर हैड टैंक निर्मित कर दिए गए है। दस वर्षों के संचालन और संधारण के साथ इस परियोजना की लागत लगभग 22 करोड़ रूपये है। बैराड में 5 हजार से अधिक घरों को नल कनेक्शन दे दिए गए है। बैराड़ निवासियों को इस परियोजना में उम्मीद की किरण नजर आ रही। उनका कहना है कि इस परियोजना के पूरी होने से घर बैठे साफ स्वच्छ पानी मिल सकेगा। उल्लेखनीय है बैराड़ में अभी जल प्रदाय का परिवहन किया जाता है लेकिन इस परियोजना के पूरी होने से रहवासियों को पर्याप्त मात्रा में नल से जल मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ