शिवपुरी, / कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय संबंधी योजना में शत-प्रतिशत सैचुरेशन किए जाने के निर्देश दिए है। प्रदाय निर्देशों के क्रम में जिले की समस्त जनपद पंचायतों में दिव्यांगजनों के मूल्यांकन एवं परीक्षण शिविरों के आयोजन किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में जनपद पंचायत नरवर एवं नगर परिषद नरवर एवं मगरौनी अंतर्गत आने वाले पात्र दिव्यांगों के लिए 23 जून को जनपद प्रांगण नरवर एवं जनपद पंचायत पिछोर, खनियाधाना एवं नगर परिषद पिछोर एवं खनियाधाना अंतर्गत आने वाले पात्र दिव्यांगों के लिए 24 जून को जनपद प्रांगण पिछोर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ