Music

BRACKING

Loading...

मलेरिया निरोधक माह के चलते निकाला मलेरिया डेंगू जागरूकता रथ

 


शिवपुरी   जून माह प्रतिवर्ष मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है जिसके तहत वर्षात के पहले मच्छरों से होने वाली बीमारियों जैसे मलेरिया व डेंगू के नियंत्रण की दिशा में विभिन्न माध्यमों से प्रयास किए जाते हैं।
इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. संजय ऋषिवर के निर्देशन में एम्बेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में 1 जून से प्रारंभ किए गए इस जागरूकता अभियान के तहत गांव-गांव में मलेरिया रथ के माध्यम से ग्रामीणों को मच्छर से व मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
मलेरिया निरोधक माह के दौरान आयोजित इस जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय शिवपुरी से जिला क्षय रोग अधिकारी एवं सीएमएचओ अतिरिक्त प्रभार डॉ. अलका त्रिवेदी द्वारा मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तत्पश्चात एम्बेड टीम व मलेरिया विभाग के कर्मचारियों के साथ ये रथ आस पास के शिवपुरी शहर एवं ग्राम सतनवाड़ा खुर्द, मनियर, नोहरीकला, बछोरा आदि ग्रामों में पहुंचा जहां टीम द्वारा गांव में बुखार के संभावित 5 मरीजों का रक्त परीक्षण कर मलेरिया की जांच की गई और इन सभी के परिणाम निगेटिव पाए गए।
इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय ऋषिवर, डाटा एंट्री ऑपरेटर नरेंद्र श्रीवास्तव, जिला एपिडेमियो लोजिस्ट लालजू शाक्य व मलेरिया विभाग के समस्त मैदानी कर्मचारी एवं फैमिली हेल्थ इंडिया की एम्बेड टीम के सदस्य प्रोग्राम एसोसिएट विवेक झा एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटर रियाज, पवन, सतेंद्र, महेश, केशव, हरगोविंद आदि उपस्थित रहे एवं जिला समन्वयक एंबेड परियोजना शिवपुरी दीपक जौहरी द्वारा ग्रामीणों को मच्छर से बचाव हेतु मच्छर रोधी साधन जैसे मच्छर दानी, कॉयल, फास्टकार्ड, फुल आस्तीन के कपड़े धुंआ आदि अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ बरसात के पहले मच्छर पैदाइश की संभावनाओं जैसे कबाड़, जल भराव वाले गड्डो को समाप्त करने व पानी को ढककर रखने की सलाह भी दी गई और चित्रों व गीतों आदि के माध्यम से मच्छरों से बचाव का संदेश ग्रामीणों तक पहुंचाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ