(हालांकि मौसम की वजह से कई जगह अवस्था भी रही)
बिर्रा - बम्हनीडीह ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम तालदेवरी के प्रायमरी, मिडिल एवं हाई स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. शाला समिति के अध्यक्ष श्री छेदी लाल साहू ने शाला प्रवेश उत्सव के मौके पर स्कूली बच्चों को तिलक लगाकर माला पहनाकर तथा उन्हें मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश कराया। और साथ ही स्कूली बच्चों को गणवेश तथा पुस्तक का वितरण किया। और साथ ही विद्यार्थी शिक्षक शिक्षिकाओं प्राचार्य और अभिभावकों को नए नए शिक्षा सत्र के शुभारंभ और शाला प्रवेश उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि और इन बच्चों को शिक्षा का उचित वातावरण देना हमारी जिम्मेदारी है ताकि इनका पढ़ाई में मन लगा रहे। इस मौके पर शाला समिति के अध्यक्ष छेदी लाल साहू सदस्य रुखमड़ी साहू संकूल प्राचार्य - चरण सिंह खैरवार, शैक्षिक समन्वयक ललित राम मनहर, - प्रधान पाठक ओमप्रकाश पटेल , मथुरा प्रसाद मधुकर, अन्य शिक्षक - माधुरी तंबोली, कुसुम उरांव, बबिता भगत, योगेश निर्मलकर, बंधुराम साहू,कन्हैया देवांगन, पंकज यादव, उमा यादव हेमंत कश्यप, परमेश्वर कुर्रे पारस आज़ाद, फूल बाई रात्रे स्वनी आज़ाद, श्रीगेंद राय उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ