शिवपुरी, / उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीपक गुप्ता के निर्देशन में एवं जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अर्चना सिंह, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया, वन मंडल अधिकारी सुधांशु यादव, महाप्रबंधक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शिवपुरी कालरा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एस.के.सगर के समन्वय से समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत गतदिवस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायालयीन मामले राजस्व, पुलिस, विद्युत, वन विभाग एवं नगरपालिका के मामलों का निराकरण किया गया।
शिविर में आमजन के ऐसे प्रकरण जो कि विभिन्न न्यायालयों अथवा शासन के अन्य विभागों में लंबित थे अथवा निकट भविष्य में न्यायालय में आने की संभावना थी ऐसे न्याय विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग एवं नगरपालिका के कुल 23224 प्रकरण चिन्हित किए जा कर उनमें से 19459 प्रकरणों का निराकरण किया गया है।

0 टिप्पणियाँ