शिवपुरी, समाधान आपके द्वार का एक दिवसीय प्रशिक्षण आज मंगलवार को अनुविभागीय कार्यालय पिछोर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी अरविंद शाह ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि आज अनुविभागीय स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण समाधान आपके द्वार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी विभागों के विभाग प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा गया कि राजस्व विभाग में जो भी प्रकरण लंबित पड़े हुए हैं उन प्रकरणों को शीघ्रता से ध्यान देकर निपटाए जाएं, यदि ग्राम पंचायत स्तर पर कोई भी समस्या आपके समक्ष आए तो उनको ग्राम पंचायत सचिव तथा राजस्व विभाग के पटवारी ग्राम स्तर पर ही उन समस्याओं का बैठकर निराकरण करें ताकि ग्रामीण वासियों को तहसील एवं जनपद स्तर पर चक्कर न काटना पड़े।
एसडीएम द्वारा बताया गया कि 22 जुलाई को आपके द्वार कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर समस्याओं का समाधान किया जाना है इसके तहत सभी विभाग जहां-जहां जो ग्रामीणों की समस्याएं है उनको शीघ्रता से निराकरण करे।
कार्यक्रम में उपस्थित तहसीलदार शिव शंकर सिंह गुर्जर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पेंद्र व्यास, नायब तहसीलदार पवन चंदेलिया, रामनरेश आर्य सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ