भोपाल मण्डल परिक्षेत्र के सांसद गणों के साथ पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक की बैठक सम्पन्न
शिवपुरी, पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मण्डल परिक्षेत्र के सांसदगणों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन गत दिवस होटल ताज लेक फ्रंट, भोपाल में किया गया।
बैठक में पमरे के महाप्रबन्धक सुधीर कुमार गुप्ता नें बैठक में उपस्थित सभी सांसदगणों, प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक भोपाल सहित सभी गणमान्यजन का पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया
सांसद गुना डॉ कृष्णपाल सिंह यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र के रेल विकास व यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सुझाव/मांगे रखीं- कोरोना काल से पूर्व में चल रही गाड़ियों को पुनः प्रांरभ करने व शाडोरागांव में रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का निर्माण करने, भोपाल से गुना एवं गुना से ग्वालियर के मध्य मेमू ट्रेन का परिचालन शीघ्र प्रारंभ हो कोरोना काल से पूर्व चल रही गुना बीना गुना पैसेंजर को पुनः प्रारंभ किया जाए।
सांसद डॉ केपी यादव में बताया कि गुना से आरोन सिरोंज गंज बासौदा विदिशा के लिए नई रेलवे लाइन का सर्वे पूर्ण हो चुका है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल मंडल के कुल 17 स्टेशनों का चयन किया गया है। इनमें संसदीय क्षेत्र के तीनों प्रमुख स्टेशन अशोक नगर,गुना व शिवपुरी सम्मिलित है इन स्टेशनों पर विकास कार्य किये जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत गुना स्टेशन पर दो स्वचालित सीढ़ियां शिवपुरी स्टेशन पर दो लिप्ट एवं अशोकनगर स्टेशन पर एक लिफ्ट लगाई जाएगी इस योजना के अंतर्गत सौंदर्यीकरण एवं विकास के तहत स्टेशन भवन का पुनर्निर्माण/सुधार/वृद्धि कार्य, स्टेशन बिल्डिंग तथा स्टेशन के परिभ्रमण क्षेत्र का सौंदर्यीकरण एवं विकास,पहुंच मार्ग में सुधार, स्टेशन के आंतरिक साज-सज्जा में स्थानीय कला और संस्कृति के तत्वों को शामिल किया जाएगा, 12 मीटर चौड़े फुट ओव्हर ब्रिज के रूप में रूफ प्लाजा/कॉनकोर्स प्रदान किया जाएगा।
इसी तरह यात्री सुविधाओं में वृद्धि करते हुए प्लेटफार्म कवर शेड,बैठने की उन्नत व्यवस्था, वेटिंग एरिया का विकास, स्टैंडर्ड संकेतक आदि, प्रतीक्षालय और टिकटिंग व्यवस्था, शौचालय आदि,गाइडेंस एवं इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन सूचना प्रणाली का प्रावधान, स्टेशन का विकास एवं निर्माण दिव्यांग जनों के अनुकूल किया जाएगा।
अधोसंरचना के क्षेत्र में पश्चिम मध्य रेलवे ने दोहरीकरण, तिहरीकरण के साथ-साथ नई लाइन के निर्माण में भी काफी प्रगति की है। बीना-गुना रेलखण्ड के कुल 119.98 किलोमीटर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। शाढोरा गांव समपार फाटक-47 पर तथा 17- मुंगावली-गुन्हेरु बमोरी रोड पर नए रोड ओवरब्रिज स्वीकृत किए गए हैं।
बैठक के प्रारम्भ में पश्चिम मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक (सामान्य),अनुराग पाण्डेय नें सांसद गणों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए बैठक का संचालन किया। महाप्रबन्धक सुधीर कुमार गुप्ता नें जीवंत पौधा व शॉल, श्रीफल देकर सभी सांसदों का स्वागत किया। बैठक के अंत में उप महाप्रबंधक (सामान्य) ने सांसदगणों का आभार ज्ञापित किया।
बैठक में पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल परिक्षेत्र के गुना सांसद डॉ केपी यादव,नर्मदापुरम सांसद उदय प्रताप सिंह,राजगढ़ सांसद रोडमल नागर,भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर,विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव,सागर सांसद राज बहादुर सिंह,बैतूल सांसद दुर्गादास उइके, ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर तथा देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ