फाइल फोटो-बिर्रा थाना
बिर्रा-जांजगीर चांपा जिले के बिर्रा थाना मे पदस्थ दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने निलंबित की कार्यवाही की है इन पुलिस कर्मियों पर आरोप था की परसाडीह के शराब तस्कर से लेन देन कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत 36 च की छोटी कार्रवाही कर उसे छोड दिया है जब की शराब तस्कर अधिक मात्रा में शराब बिक्री के लिए रखा हुआ था जिसकी जांच चांपा एस डी ओ पी से कराई गई जिसमे आरोप की पुष्टि हुई जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सहायक उपनिरीक्षक ज्ञान प्रकाश खाखा और आरक्षक पतिराम यादव के खिलाफ निलंबित की कार्यवाही कर रक्षित केन्द्र जांजगीर पदस्थ कर दिया है पुलिस कर्मियों पर आरोप था की परसाडीह के शराब तस्कर को दस लीटर शराब के साथ पकड़ा था और उससे पचास हजार लेकर उसे छोड दिया था।
पांच पुलिसकर्मियों का शराब तस्कर से लेन देन के मामले मे नाम आ रहा है सामने
परसाडीह के शराब तस्कर से लेन देन के मामले में पांच पुलिसकर्मियों का नाम सामने आने के बाद महज दो पर कार्रवाही की गई है जिसमे एक सहायक उपनिरीक्षक और एक आरक्षक सामिल है जब की शराब तस्कर से लेन देन के मामले मे पांच पुलिसकर्मियों पर आरोप लग रहा था की उनके द्वारा दो जुलाई को परसाडीह के शराब तस्कर को शराब के साथ पकडा था और उससे पैसा लेकर उसके खिलाफ छोटी धाराओ एक्स के तहत कार्यवाही कर उसे मुचलका पर छोड दिया था जिसमे तीन आरक्षको को अभयदान देने की बात क्षेत्र में चल रही जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ