जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि इच्छुक आवेदक रिक्रूटमेंट ड्राइव में भाग लेने हेतु अपने साथ अंकसूची, आधारकार्ड, पेनकार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, 8 पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर उपस्थित हो। निर्धारित कंपनियों में चेकमेट सर्विस प्रा.लि.गुजरात में एसजीएस, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, सुपरवाइजर, ड्राइवर के पद के लिए योग्यता 10वीं से स्नातक पास, आयु सीमा 21 से 35 वर्ष हो तथा वेतनमान 20 हजार रूपए से प्रारंभ होगा। ईगल सिक्योरिटी सर्विस एण्ड गुरूकृपा कंसल्टेंट शिवपुरी में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्यो.सुपरवाइजर, हेल्पर, वर्कर के पद के लिए योग्यता 8वीं पास, आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तथा वेतनमान 6 हजार से प्रारंभ होगा। आईएफएफडी मैन्युफैक्चरिंग प्रो.शिवपुरी में टेलर, रिसेप्सनिष्ट, ड्रेसमेकर पद के लिए योग्यता 12वीं से स्नातक तक, आयु 18 से 30 वर्ष तक तथा वेतनमान 8 हजार रूपए से प्रारंभ होगा। इंडसिंड बैंक शिवपुरी में फील्ड ऑफिसर के पद के लिए योग्यता 12वीं से स्नातक, आयु 18 से 30 वर्ष तक तथा वेतनमान 6 हजार रूपए से प्रारंभ होगा। इसके साथ ही आईसर एकेडमी शिवपुरी में ट्रेनी पद के लिए 10वीं पास एवं आयु 18 से 26 वर्ष रहेगी। कौशल विकास केन्द्र ग्वालियर में फ्री ट्रेनिंग के लिए योग्यता 10वीं पास तथा आयु 18 से 40 वर्ष रहेगी।
समाचार क्रमांक 213/2023
0 टिप्पणियाँ