प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम शाह द्वारा समस्त बीएलओ को बताया गया कि बीएलओ ऐप में इस बार एक नई व्यवस्था की गई है जिसमें प्रत्येक परिवार के जीरो से लेकर अंत तक सदस्यों की संख्या दर्ज करना है तथा डोर टू डोर सर्वे में सरनेम के लिए शेष बचे हुए मतदाताओं के सरनेम अंकित करना है तथा जिस परिवार ने 6 से अधिक मतदाता उसका भौतिक सत्यापन कर वास्तविक मतदाताओं के अनुसार उस परिवार का विभाजन भी करना है। इसके साथ ही 1 अक्टूबर 2005 तक जन्म लेने वाले जो व्यक्ति मतदाता सूची में दर्ज होने से शेष रहे हो, उनको तथा नवविवाहिताओं का शत-प्रतिशत नामांकन करना है।
आयोग ने इस बार 80 प्लस तथा दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर से ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई है इसलिए ऐसे मतदाताओं को बीएलओ ऐप के माध्यम से फ्लेग आपके द्वारा शत-प्रतिशत किया जाना है। इसके साथ किसी के भी नाम को काटने से पूर्व उसको नोटिस देने की कार्यवाही पूर्ण कर सुनवाई का अवसर अवश्य दिया जाना है। उसके बाद ही उसके नाम काटने की कार्यवाही की जाए तथा किसी भी वीआईपी वोटर का मतदाता सूची से नाम नहीं कटना चाहिए और उनको बीएलओ ऐप के माध्यम से फ्लैग करने की भी कार्यवाही की जायेगी। मतदाता सूची में सभी पात्र मतदाताओं को जोड़ने एवं मृत मतदाताओं को विलोपित करने तथा मतदाता सूची को शुद्ध करने का आप लोगों के पास यह अंतिम अवसर है।
पिछोर तहसीलदार एस.एस.गुर्जर द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को जानकारी देते हुए बताया कि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची के अद्यतन का कार्य किया जाना है इसलिए 2 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची का समस्त मतदान केंद्रों पर प्रकाशन होगा, 3 अगस्त से 10 अगस्त तक मतदान केंद्र के क्षेत्र में विभिन्न विभिन्न स्तरों पर मतदाता सूची का सेक्टर अधिकारी की उपस्थिति में वाचन किया जाएगा, जिन मतदान केंद्रों का लिंगानुपात कम है वह बीएलओ लिंगानुपात सुधार के लिए घर-घर जाकर संपर्क करें। सभी पात्र महिलाओं के नाम जोड़ने की कार्रवाई शीघ्र ही करें एवं बीएलओ के द्वारा अप्रैल-मई माह में सरनेम जोड़ने का कार्य बहुत ही न्यून रहा था उनको भी यह अंतिम अवसर है कि वह इस कार्य को शत-प्रतिशत करने का प्रयास करें।

0 टिप्पणियाँ