Music

BRACKING

Loading...

विकास पर्व के दौरान राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने किया विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

 


शिवपुरी,  प्रदेश व्यापी विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान आज जिले में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गूगरीपुरा एवं ग्राम चंदनपुरा में भूमिपूजन एवं लोकार्पण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ ने कार्यक्रम में ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास पर्व में जो भी लोकार्पण एवं भूमि पूजन किए जा रहे हैं उनको निर्धारित समय सीमा में पूर्ण रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं आमजनों के कल्याण हेतु चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ वह अवश्य उठाएं। 
राज्यमंत्री श्री धाकड़ ने आज पोहरी विधानसभा के ग्राम गूगरीपुरा में निर्मित होने जा रही चिटोरा से गूगरीपुरा मार्ग लागत राशि 195.57 लाख रुपए के भूमिपूजन तथा ग्राम चंदनपुरा में निर्मित होने जा रही 18 वी बटालियन से चंदनपुरा मार्ग लागत राशि 151.18 लाख रुपए के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ