शिवपुरी जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम पोहरी शिवदयाल धाकड़ द्वारा मास्टर ट्रेनर्स के साथ बीएलओ की बैठक आज जनपद पंचायत के सभाकक्ष में ली गई।
एसडीएम पोहरी शिवदयाल धाकड़ द्वारा बीएलओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बीएलओ सबसे पहले बूथों पर जाकर मतदाता सूची का अद्यतन करें। वह 2 अगस्त से मतदाता सूची का प्रकाशन एवं 3 अगस्त से 10 अगस्त तक वाचन करें। इसके उपरांत दावे आपत्ति प्राप्त करें। इस बार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही वोट करने की व्यवस्था की गई है। इस सुविधाओं का लाभ 80 से अधिक आयु वाले वह दिव्यांग मतदाता ले सकते हैं।उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए सभी बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदाता सूची का निरीक्षण कर परिवार में 6 या उससे अधिक मतदाता होने पर उसका भौतिक सत्यापन करें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर बीएलओ सेक्टर ऑफिसर को अवगत कराऐं। साथ ही 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण होने पर सूची में नाम जोड़े। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर दिनेश चंद्र गुप्ता, राजेंद्र गोयल, गिरीश गुप्ता एवं बीएलओ उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ