Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : फसलों के बीमा हेतु 14 अगस्त को करेरा में आयोजित होंगे शिविर


शिवपुरी, 13 अगस्त 2023/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी खरीफ 2023 में अऋणी कृषकों के फसल बीमा कराये जा रहे है। शासन द्वारा बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित की गई है। अऋणी कृषकों की अधिसूचित फसलों के बीमा हेतु 16 अगस्त तक प्रत्येक तहसील में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक यू.एस.तोमर ने बताया कि अऋणी कृषक जिले की अधिसूचित फसल जो पटवारी हल्का स्तर पर सोयाबीन फसल है। जिसकी प्रीमियम राशि 6847 रूपए प्रति हेक्टेयर एवं धान सिंचित फसल की 800 रूपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है। वह अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर या कृषक का बैंक खाता जिस बैंक में हो वहां पर भी अपनी प्रीमियम राशि जमा कर फसल बीमा करा सकते है।
अऋणी कृषकों की अधिसूचित फसलों के बीमा हेतु 16 अगस्त तक प्रातः 10 बजे से प्रत्येक तहसील में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  14 अगस्त को तहसील नरवर में मंडी प्रांगण एवं मगरोनी आईएफएफडीसी केन्द्र में, तहसील करैरा में डीएमओ गोदाम एवं दिनारा आरएईओ केन्द्र में शिविर लगाए जाएगें। 15 अगस्त को तहसील पोहरी के बैराड़ मार्केटिंग सोसायटी में, तहसील पिछोर के डीएमओ गोदाम/मंडी प्रांगण में, तहसील खनियांधाना के मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला एवं बामोरकला, आईएफएफडीसी केन्द्र में शिविर लगाए जाएगें। 16 अगस्त को तहसील बदरवास में आईएफएफडीसी केन्द्र रन्नौद, तहसील प्रांगण/नगर परिषद एवं खतौरा मंडी प्रांगण में शिविर आयोजित किए जाएगें।
विस्तृत जानकारी हेतु अपने विकासखण्ड या तहसील स्तर पर पदस्थ कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। किसान भाई समय अवधि को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक फसल बीमा कराएं एवं इस योजना का लाभ प्राप्त करें। कृषक वेबसाईट www.pmfby.gov.in अथवा mobile App crop insurance के माध्यम से कृषक अपने मोबाइल द्वारा फसल बीमा कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ