नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिए है कि चयनित एवं नियुक्त जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को उक्त प्रशिक्षण में निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 अगस्त को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक विधानसभा क्षेत्र करैरा एवं पिछोर के मास्टर ट्रेनर्स को तथा द्वितीय पाली दोपहर 02 बजे से शाम 5 बजे तक विधानसभा क्षेत्र पोहरी, शिवपुरी एवं कोलारस के मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ