Music

BRACKING

Loading...

अब शिवपुरी के किसान करेंगे मीठी तुलसी की खेती

 


शिवपुरी,  राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत प्रोजेक्ट में कृषकों को मीठी तुलसी (स्टीविया) की खेती करने हेतु सहकारी समिति के प्रतिनिधि राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त ए.पी.पटेल द्वारा आज उपसंचालक कृषि कार्यालय में समस्त विकासखण्डों से उपस्थित कृषकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्टीबिया की खेती की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
श्री पटेल द्वारा नर्सरी बनाने की विधि, खेत में पौधा रोपण की अवधि, दूरी तथा किस समय फसल कटाई की जाए आदि की विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित स्टाफ एवं कृषकों को स्टीविया की पत्ती से तैयार पाउडर,जो कि शुगर के रोगी के लिए उपयोगी है। तुलसी पाउडर का निःशुल्क वितरण किया। समस्त कृषकों को स्टीबिया के पौधे भी निःशुल्क वितरित किए।
उप संचालक कृषि ने बताया है कि स्टीविया की फसल पत्ती से तैयार उत्पादको को सार्वभौमिक जन कल्याण समिति जबलपुर द्वारा कृषकों से वापस खरीदा जाएगा जिससे किसानों को बाजार उपलब्ध होगा और फसल का दाम मिल सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ