Music

BRACKING

Loading...

शासकीय नवीन महाविद्यालय बिर्रा मेँ स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए

 

स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 

बिर्रा-शासकीय नवीन महाविद्यालय बिर्रा मेँ आज दिनांक 25/08/2023 को स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बड़े ही वृहद पैमाने पर मनाया गया। इसलिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ के प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक तथा स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी प्रोफेसर बी के पटेल जी थे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर प्रभा गुप्ता एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता श्री मनोज तिवारी जी थे।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो पटेल के द्वारा सरस्वती पूजन से हुआ तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य डॉक्टर एच एल शर्मा जी के द्वारा अतिथियों का परिचयात्मक उद्बोधन हुआ। डॉक्टर शर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर हम सबको मतदान करना है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि जो मतदाता जिनकी आयु अक्टूबर 2023 कि स्थिति मेँ 18 वर्ष पूर्ण हो जाती है कों जल्द ही वोटर आई डी बनवाने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात शासकीय नवीन महाविद्यालय केरा के प्रोफेसर डॉक्टर प्रभा गुप्ता ने अपने उद्बोधन मेँ कहा कि सविधान ने हमें जो वोट डालने का अधिकार प्रदान किया है,

शपथ लेते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं 

इसका बखूबी निर्वहन हम सबको करना चाहिए तथा हमें अपनर घरों मेँ भी बिना प्रलोभन के निष्पक्ष मतदान करने के लिए सबको प्रेरित करना चाहिए। स्वीप के जिला नोडल अधिकारी प्रोफेसर बी के पटेल ने अपने उद्बोधन मेँ कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आप युवाओं को खासकर आगे आना है और एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करना है। आगे उन्होंने अपने स्पीच मेँ कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवीकाओ को अगर सरकार चाहेगी तो विधानसभा निर्वाचन मेँ ड्यूटी लगा सकती है इसलिए आप सबको आगामी विधानसभा चुनाव हेतु किसी भी स्थिति मेँ तैयार रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी सत्रह साल से अधिक आयु के नए मतदाता है उनको अपना वोटर कार्ड अपने बी एल ओ के माध्यम से हर हालत मेँ बनवाना है।

मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत पौधरोपण करते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्राएं

फिर मुख्य अतिथि के द्वारा मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत पौधरोपण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम का आभार महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर मुकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर संस्था के प्राध्यापक गण डॉक्टर कैलाषा टाइगर, प्रोफेसर उत्तम सिदार, योगेश टन्डन, प्रेमलता कश्यप, रत्नेश भारती, पंकज चंद्रा, एफ आर साहू एवं अधिक संख्या मेँ छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी प्रोफेसर मोतिचंद्र अनंत ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ